झारखंड के माननीय मंत्री को पता ही नहीं कि पहलगाम कहां है? घटना के लिए ठहराया हिमाचल सरकार को जिम्मेवार

Pahalgam Terror Attack: झारखंड के मंत्री सुदिव्य सोनू ने पहलगाम की घटना के लिए हिमाचल के सीएम से इस्तीफा मांग लिया. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि वह जानबूझ कर ऐसा बोले.

By Sameer Oraon | April 25, 2025 10:34 AM

रांची : हेमंत सोरेन कैबिनेट के एक मंत्री को यह पता ही नहीं है कि पहलगाम कहां है. उन्होंने इसके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग लिया. ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि झारखंड के उच्च, तकनीकी शिक्षा और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार है. हालांकि उन्होंने बाद में इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसा कहा.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने हिमाचल सरकार को बताया घटना का जिम्मेवार

दरअसल शुक्रवार को मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू लोहरदगा में थे. जब उनसे पत्रकारों ने पहलगाम की घटना पर सवाल पूछा तो उन्होंने घटना के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बता दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि पहलगाम में नागरिकों की सुरक्षा करने में वह विफल रहे हैं.

Also Read: Pahalgam Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने की मनीष रंजन की इच्छा रह गई अधूरी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

हिमाचल में है कांग्रेस की सरकार

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार है और जिस झामुमो से सुदिव्य कुमार मंत्री हैं, वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हालांकि बाद में मंत्री ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा कहा कि पहलगाम हिमाचल में है. हालांकि उन्होंने इसकी पीछे की वजह नहीं बतायी. उन्होंने कहा कि वह ऐसा क्यों बोले इसका खुलासा वह कल करेंगे.

कौन हैं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह से लगातार दो बार के विधायक हैं. इस साल जब हेमंत सोरेन दोबारा सत्ता में लौटे तो उन्हें के उच्च, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन के साथ नगर विकास विभाग का जिम्मा मिला. साल 1989 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा से की थी. उन्हें पार्टी सुप्रीमो का बेहद करीबी माना जाता है. साल 2009 से ही वह चुनाव लड़ते आ रहे थे लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ता था. साल 2019 में वे पहली बार गिरिडीह से विधायक चुने गये.

Also Read: कहीं और नहीं केवल झारखंड के इस एकमात्र मंदिर के शिखर पर लगा है ‘पंचशूल’, लंकापति रावण से जुड़ा है इसका रहस्य