Giridih News: समाजसेवी नवाब अली ने दिव्यांग परिवार के बीच बांटे गर्म कपड़े

Giridih News: नवाब अली ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बलथरवा गांव निवासी विशुन टुडू के दो पुत्र और एक पुत्री जन्म के बाद दिव्यांग हो गये. इसके अलावा उनके चौथे पुत्र में भी दिव्यांगता के लक्षण दिखाई देने लगे हैं. जानकारी मिलते ही वे तत्काल परिवार की सहायता के लिए गांव पहुंचे.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 10:24 PM

धनवार विधानसभा के समाजसेवी सह घोड़थंभा निवासी मो नवाब अली मंगलवार को गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बल्थरवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक ही परिवार के तीन दिव्यांग बच्चों और उनके परिजनों के साथ नववर्ष की खुशियां साझा करते हुए गर्म कपड़े दिये. बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बलथरवा गांव निवासी विशुन टुडू के दो पुत्र और एक पुत्री जन्म के बाद दिव्यांग हो गये. इसके अलावा उनके चौथे पुत्र में भी दिव्यांगता के लक्षण दिखाई देने लगे हैं. जानकारी मिलते ही वे तत्काल परिवार की सहायता के लिए गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि आगे वे स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे. मौके पर प्रकाश मिश्रा, संजय पांडेय, सागर गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है