Giridih News: वरिष्ठ पत्रकार सह क्राइम कथा के लेखक जैनुल आबेदीन का निधन, शोक
Giridih News: मंगलवार को उन्हें अंबाडीह शाह टोला के कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी. वे 90 के दशक में गिरिडीह में पत्रकारिता के साथ-साथ मनोहर कहानियां, नूतन कहानियां, तुलसी कहानियां, सत्यकथा, जरायम जैसी पत्रिका में क्राइम कथा लिखा करते थे.
सदर प्रखंड के मोहनपुर निवासी क्राइम कथा के लेखक जैनुल आबेदीन शाह का 85 वर्ष की उम्र में सोमवार की रात गोविंदपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे अपने पीछे तीन बेटे, दो बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. मंगलवार को उन्हें अंबाडीह शाह टोला के कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी. वे 90 के दशक में गिरिडीह में पत्रकारिता के साथ-साथ मनोहर कहानियां, नूतन कहानियां, तुलसी कहानियां, सत्यकथा, जरायम जैसी पत्रिका में क्राइम कथा लिखा करते थे. पिछले 20 वर्षों से वह गोविंदपुर धनबाद में रहकर पत्रकारिता कर रहे थे. उनके पैतृक घर मोहनपुर शाह टोला में अंतिम दर्शन के मौके पर उनके मित्र तूलो राणा, सुनील मंथन शर्मा, सिराजुद्दीन शाह, निजामुद्दीन शाह, टिंकू शाह, हसनैन अली, नेपाल शाह, राहुल शाह, सिराज, सोहेल शाह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
