Giridih News: शटर तोड़कर जूलरी दुकान से पांच लाख के जेवरात चोरी

Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो (गांधी नगर) स्थित रामबाबू कॉम्प्लेक्स की एक जूलरी ज्वेलरी दुकान में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई. चोर शटर गेट काटकर लगभग पांच लाख रुपये सोना-चांदी के जेवर ले उड़े.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 11:52 PM

घटना से संबंधित आवेदन दुकान संचालक इसरी बाजार निवासी रंजीत कुमार पिता नंदकिशोर प्रसाद स्वर्णकार ने सरिया थाना को दिया है. आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि सोमवार की शाम छह बजे वह दुकान बंद कर इसरी बाजार स्थित अपने घर चला गया. मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है.

इन गहनों की हुई चोरी

सूचना पाकर वह पहुंचा तो देखा कि लॉकर भी टूटा हुआ था. उसमें रखे 10 जोड़ी पायल, चांदी की अंगूठी (100 ग्राम), चांदी की चेन (500 ग्राम), कान बाली तीन जोड़ा, नकचन 5 ग्राम व फैंसी पायल 5 जोड़ा गायब है. इसकी जानकारी सरिया थाना को दी गयी. सूचना पर सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है