Giridih News :सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा आज

Giridih News :भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी स्तर पर ‘सरदार एट 150 यूनिटी मार्च’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह अभियान मेरा युवा भारत व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में पूरे देश में संचालित हो रहा है. मंगलार को को गिरिडीह में जिलास्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम होगा. इसकी जानकारी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

By PRADEEP KUMAR | November 17, 2025 11:04 PM

सांसद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक जिम्मेदारी व राष्ट्र निर्माण के प्रति गर्व की भावनाओं को सुदृढ़ करना है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित विकसित भारत संकल्प के अनुरूप है. गिरिडीह में इस पदयात्रा का नेतृत्व वह खुद करेंगे.

विद्यार्थियों और आम लोगों की होगी सहभागिता

सांसद ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे झंडा मैदान से पदयात्रा की शुरूआत होगी, जो टावर चौक, मकतपुर, बरगंडा दरबान चौक, सर जेसी बोस मार्ग होते हुए पुन: झंडा मैदान में आकर समाप्त होगा. पदयात्रा में गिरिडीह, आरके महिला व जीडी बगेड़िया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहित एनसीसी से जुड़े युवा भाग लेंगे. आमलोगों की भी व्यापक भागीदारी होगी. प्रेस वार्ता में रवि कुमार मिश्रा, प्रो डीके वर्मा, मो सनाउल अंसारी, कामेश्वर पासवान, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है