Giridih News :सरिया में उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Giridih News :प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 15, 2025 11:01 PM

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसडीओ संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम, विशिष्ट अतिथि बीडीओ ललित नारायण तिवारी, सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने किया. एसडीओ ने प्रखंड के उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की.

झारखंड गठन से आदिवासियों को मिली नयी पहचान : एसडीओ

एसडीओ ने कहा कि झारखंड का गठन एक ऐतिहासिक कदम था, जिसने आदिवासी संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक संपदा को नयी पहचान दी. उन्होंने उपस्थित लोगों से राज्य के विकास में सक्रिय योगदान देने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया. बीडीओ ने झारखंड के गौरवशाली इतिहास और भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों को याद किया. समारोह में स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों ने झारखंड की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाते पारंपरिक नृत्य, गीत और नाट्य की प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है