profilePicture

4600 आवेदनकर्ताओं में 4400 को आठ माह बाद भी नहीं मिली राशि

सरकार की ओर से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजनाओं को लेकर खूब जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया ताकि गरीब मजदूर की सभी बेटियों का आवेदन लिया जा सके. साथ ही इसका लाभ पढ़ाई कर रही बच्चियों को इसका सीधा लाभ मिल सके.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:58 PM
an image

बिरनी.

सरकार की ओर से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजनाओं को लेकर खूब जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया ताकि गरीब मजदूर की सभी बेटियों का आवेदन लिया जा सके. साथ ही इसका लाभ पढ़ाई कर रही बच्चियों को इसका सीधा लाभ मिल सके. लेकिन विभागीय आंकड़ों के अनुसार बिरनी से लगभग 4600 आवेदन जिला को भेजा गया जिसमें से लगभग दो सौ बच्चियों को ही इस योजना का लाभ अब तक मिल पाया है. शेष 4400 बच्चियों के अभिभावकों को अब तक राशि नहीं मिली है. बता दें कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ग 8 व 9 को 2500-2500 रुपये, जबकि 10 -11 वर्ग की बच्चियों को 5-5 हजार रुपये मिलना है. आवेदनकर्ताओं को अब तक भुगतान नहीं होने के कारण इस मामले को बिरनी प्रखंड की बीस सूत्री की बैठक में माननीय सदस्यों के द्वारा अधिकारियों के समक्ष उठाया गया था. इसपर गंभीर होकर भुगतान कराने की मांग की गई थी.

क्या कहते हैं सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ

सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सारांश जैन ने बताया कि अब तक जिला को 4400 आवेदन की सूची बिरनी से भेजी गई है. इसका भुगतान होना बकाया है. लेकिन, आवंटन नहीं रहने के कारण भुगतान होने में विलंब हो रहा है. आवंटन प्राप्त होते ही जिला से जांच के बाद बच्चियों के खाते में राशि भेज दी जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version