Giridih News :जमीन मापी के दौरान अंचल टीम से नोकझोंक
Giridih News :सदर एसडीओ के आदेश पर जमीन की मापी कराने पहुंची अंचल और पुलिस की संयुक्त टीम को सोमवार को विरोध का सामना करना पड़ा. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदगुंदा मोड़ का है.
बदगुंदा मोड़ पर जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से बद्री यादव व कलिका यादव के बीच विवाद चल रहा है. सीओ ने पूर्व में दो बार मापी का आदेश दिया गया था, लेकिन विरोध के कारण मापी नहीं हुई. इसके बाद बद्री यादव ने एसडीओ कार्यालय में आवेदन देकर सीमांकन कराने की मांग की थी. एसडीओ के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीआई मनोज सिंह के नेतृत्व में अंचल व मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन की मापी शुरू करायी. मापी शुरू होते ही दूसरे पक्ष की ओर से विरोध शुरू हो गया.
सरकारी कर्मियों से किया गया दुर्व्यवहार : सीआई
सीआई मनोज सिंह ने बताया कि सीमांकन के दौरान कलिका यादव के पक्ष के लोगों ने सरकारी कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. दस्तावेज भी नहीं दिखा सका. मापी के दौरान उत्पन्न विवाद को पुलिस ने शांत किया. मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजे जाने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
