Giridih News :मांगों को ले हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर झामुमो का धरना
Giridih News :पूर्व मध्य रेलवे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा धरना दिया गया.
इसके पूर्व झामुमो समर्थकों ने सरिया बाजार में रैली निकाली. स्थानीय विधायक, सांसद के खिलाफ नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने किया. कहा कि पूर्व मध्य रेलवे में राजस्व देने के मामले में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन काफी अहमियत रखता है. बावजूद यह रेलवे स्टेशन राजनीतिक उपेक्षा का शिकार होते रहा है. अंग्रेजी जमाने से यह रेलवे स्टेशन भारत के मानचित्र पर अग्रिम रहा है. इस रेलवे स्टेशन से बगोदर, बिरनी, राजधनवार, बिरनी, परसाबाद, चलकुशा, मरकच्चो, गावां, तिसरी आदि प्रखंडों से प्रतिदिन हजारों लोगों का रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत, चेन्नई जैसे महानगरों में आना-जाना लगा रहता है.
मुंबई के लिए आज तक नहीं चली दूसरी ट्रेन
झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा कि ब्रिटिश काल से चली आ रही कोलकाता मुंबई मेल ट्रेन आज भी उसी पुराने धड़े पर दौड़ रही है. सभा की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल तथा संचालन कृष्ण मुरारी पांडेय ने किया. मौके पर शिव शंकर मंडल, राजू मंडल,अलीमुद्दीन अंसारी,विजय मंडल,काजिम अंसारी,मास्टर अली, रफीक अंसारी,गिरधारी पासवान,टिंकू गुप्ता, कृष्ण मुरारी सिंह,काशी मंडल,सेवादास,ढालचंद महतो,उर्मिला देवी,फूलमती देवी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
