Giridih News :अटलजी के अधूरे संकल्प को पूरा कर रही केंद्र सरकार : रवींद्र पांडेय
Giridih News :भाजपा जमुआ मंडल ने सोमवार को मिर्जागंज गौशाला के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. शुरुआत स्व वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से हुई.
मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, विधायक मंजू कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, यदुनंदन पाठक, सुरंजन सिंह, महेंद्र वर्मा थे. पूर्व सांसद श्री पांडेय ने कहा कि अटल जी के अधूरे संकल्पों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा कर रही है. भाजपा सरकार देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि गांवों शिक्षा की व्यवस्था और जन सेवा ही स्व वाजपेयी की राजनीति का मुख्य उद्देश्य था. कार्यक्रम में राजेंद्र राय, साहेब महतो, कामेश्वर पासवान, महिला मोर्चा की जिलाक्ष उषा कुमारी, मीरा तिवारी, संजय हाजरा, परमेश्वर यादव, अमरेंद्र राम, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, दशरथ वर्मा, बालगोविंद यादव, विकास मंडल, नरेश यादव, विजय नंदन तिवारी, सदानंद साव, राजेंद्र मंडल, सुधीर राय, दशरथ वर्मा, नरेश यादव, राजेंद्र मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पूर्व सांसद ने देवपहाड़ी शिव मठ का जायजा लिया
गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सोमवार को देवपहाड़ी शिव मठ पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने मठ में संचालित गुरुकुल का जायजा लिया और वहां अध्ययनरत बटुक बालकों सेमन लगाकर विद्या ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे संरक्षित और सशक्त करना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने समाज के लोगों से गुरुकुल के संचालन में हरसंभव सहयोग करने की अपील की. साथ ही जमुआ की विधायक मंजू कुमारी से आग्रह किया कि वे गुरुकुल के सफल संचालन के लिए प्रत्येक माह मात्र दो घंटे का समय अवश्य दें, ताकि बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके. पूर्व सांसद ने मठ की भूमि पर एक तालाब निर्माण कराने की मांग भी रखी, ताकि आसपास के क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा मिल सके और किसानों को लाभ पहुंचे. मौके पर मठाधीश स्वामी गौरवानंद जी महाराज, भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, बीरेंद्र तिवारी, विजयनंदन तिवारी, सुरंजन सिंह, नवीन राय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
