Giridih News :कंबल से वंचित ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय को खोलने से रोका

Giridih News :प्रखंड की चंपापुर पंचायत के एक वार्ड के ग्रामीणों ने कंबल नहीं मिलने पर सोमवार को पंचायत सचिवालय को खोलने से रोक दिया. पंचायत सचिवालय पहुंचे रोजगार सेवक को बैरंग लौटना पड़ा.

By PRADEEP KUMAR | December 29, 2025 10:53 PM

ग्रामीणों का कहना था कि योग्य लाभुकों को कंबल मिलने के बाद ही पंचायत भवन का ताला खुलने दिया जायेगा. सोमवार को चंपापुर पंचायत के वार्ड के छह के मुनेश्वर मुर्मू, मोतीलाल सोरेन, सोंटी देवी, छोटकी देवी, बड़की देवी, सोलंकी मुर्मू, लीलमुनि देवी, सूरजमुनि देवी, शुक्रा मुर्मू, बिडेन हांसदा, पारसमणी, मानेसर मुर्मू, सोनेलाल मुर्मू, निर्मली देवी, किशुन मुर्मू समेत अन्य पंचायत भवन पहुंचे और कंबल की मांग करने लगे. इसी क्रम में पंचायत के रोजगार सेवक रियाजुद्दीन पंचायत भवन पहुंचे और पंचायत भवन का ताला खोलने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें ताला खोलने से रोक दिया. बता दें कि चंपापुर पंचायत को 70 कंबल आवंटित था. मुखिया ने सभी 13 वार्ड सदस्य को पांच-पांच कंबल वितरण करने के लिए दिया. सभी वार्ड सदस्यों ने अपने क्षेत्र में कंबल का वितरण किया, लेकिन वार्ड छह के सदस्य ने यह कहते हुए कंबल का वितरण नहीं किया कि उनके क्षेत्र में जरूरतमंदों की संख्या अधिक है.

पंचायत भवन नहीं खुला,दैनिक कार्य किये

रोजगार सेवक मो रियाजुद्दीन ने कहा कि सोमवार की दोपहर को पंचायत भवन पहुंचे तो ग्रामीणों ने मुझे पंचायत भवन खोलने नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने पंचायत सचिव को सूचना देकर क्षेत्र में कार्य कर ब्लॉक पहुंचे.

सभी वार्ड को दिया गया है कंबल : मुखिया

पंचायत की मुखिया जुंगी देवी ने कहा कि प्रखंड से आवंटित सभी कंबलों को वार्ड सदस्यों के बीच आवंटित कर दिया गया है. वार्ड सदस्य अपने संबंधित क्षेत्र में कंबल का वितरण कर चुके हैं. वार्ड छह की समस्या का समाधान जल्द ही किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है