Dhanbad News: बरमसिया ओवरब्रिज बना, पर उबर-खापड़ सड़क बनी परेशानी

Dhanbad News: शहरवासियों को जाम से राहत देने के लिए बरमसिया ओवरब्रिज भले ही 20 दिसंबर से चालू कर दिया गया है, लेकिन इसकी अधूरी सड़क अब नयी मुसीबत बन गयी है.

By MAYANK TIWARI | December 30, 2025 1:59 AM

ओवरब्रिज की रिटेनिंग वॉल और एप्रोच रोड तो तैयार हो चुकी है, पर उबर-खाबड़ हालत में छोड़ी गयी सड़क की मरम्मत नहीं होने से रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे, उखड़ी परत और असमतल सतह के कारण दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. खासकर रात के समय हादसों की आशंका और बढ़ जाती है.

सड़क के लिए रेलवे ने मांगा अलग आवंटन

पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद के अनुसार, बरमसिया ओवरब्रिज के रिटेनिंग वॉल और एप्रोच रोड निर्माण के लिए रेलवे द्वारा 1.45 करोड़ रुपये का प्राक्कलन दिया गया था, जिसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से कर दिया गया है. अब रेलवे सड़क निर्माण के लिए अलग से आवंटन की मांग कर रहा है. बताया कि रेलवे से अपने स्तर पर सड़क का काम कराने का आग्रह किया गया है. जो बजट दिया गया था, उसका भुगतान हो चुका है. सड़क पर बिटूमिनस कार्य रेलवे को ही कराना है.

अंडरपास का डिजाइन हाजीपुर भेजा गया

इधर, बरमसिया में नये अंडरपास निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया आगे बढ़ी है. रेलवे द्वारा अंडरपास के डिजाइन को लेकर जो-जो ऑब्जर्वेशन दिये गये थे, उनका जवाब 24 दिसंबर 2025 को भेज दिया गया. इसके बाद 26 दिसंबर को डिजाइन एप्रूवल के लिए हाजीपुर भेजा गया है. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने उम्मीद जतायी है कि दो-चार दिनों में डिजाइन की स्वीकृति मिल सकती है. स्वीकृति मिलते ही जनवरी 2026 से अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

जनवरी में पूरा होगा बैंक मोड़ फ्लाइओवर का काम

बैंक मोड़ फ्लाइओवर का काम जनवरी 2026 को पूरा होगा. 74 बेयरिंग बदलने का काम पूरा हो गया है. 21 स्ट्रीट लाइट लगा दिये गये हैं. फुटपाथ पर टाइल्स लगाने व पेंटिंग का काम चल रहा है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि 98 प्रतिशत का काम पूरा हो गया है. जनवरी 2026 तक काम पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है