Giridih News :एसएसवीएम में विद्यार्थी संस्कार शिविर का आयोजन

Giridih News :प्रखंड की ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत भलपहरी में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को विद्यार्थी संस्कार शिविर का आयोजन किया गया. शुरुआत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी रामदेव बाबा के शिष्य स्वामी विश्व देव व कौशल देव जी ने की.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 11:48 PM

प्रखंड की ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत भलपहरी में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को विद्यार्थी संस्कार शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक जीतन पंडित ने की. शिविर का शुभारंभ शिविर में मुख्य रूप से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी रामदेव बाबा के परम शिष्य पूज्य स्वामी विश्व देव, पूज्य स्वामी कौशल देव, युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्य अनिल राम व राजकुमार मंडल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान हरिद्वार से आये दोनों सन्यासी को विद्यालय प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्यों द्वारा फूल व फल देकर सम्मानित किया गया.

गलत संगत से बचना चाहिए : स्वामी विश्वदेव

मौके पर स्वामी विश्व देव ने कहा कि आज कल के युवा गलत संगत के कारण गलत रास्ते में चल जाते हैं. कहा कि युवाओं को गलत संगत से बचना चाहिए. कहा कि जिस युवा ने अपने आपको गलत रास्ते पर चलने से बचा लिया, अपने इन्द्रियों को बचा लिया तो निश्चित रूप से वह अपने जीवन में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं. योग करने से शारीरिक शक्ति, मानसिक शक्ति व बौद्धिक शक्ति की प्राप्ति होती है. वहीं पूज्य स्वामी कौशल देव ने बच्चों को योगाभ्यास कराया और बच्चों को योग से होने वाले फायदे व शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. कहा कि योग से हम अपने स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं और दवाइयों से मुक्ति पा सकते हैं. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है