Giridih News :प्रखंड कार्यालय में आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन

Giridih News :बगोदर प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By PRADEEP KUMAR | June 21, 2025 11:36 PM

बगोदर प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि सरकार की यह योजना किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगी. वहीं हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने आम बागवानी से जुड़ी संभावनाओं और ग्रामीण आजीविका में इसकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान कई आम की प्रजाति का स्टॉल भी लगाया गया था जिसका अवलोकन किया गया है. मौके पर प्रमुख आशा राज, बीडीओ निशा कुमारी, जिप सदस्य दुर्गेश साहू, जिप सदस्य रीता प्रसाद, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष गुलाम सरवर, माथुर प्रसाद, इश्तियाक अंसारी, मो अमजद, मुखिया समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है