Girirdih News :कौमी एकता कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
गांGirirdih News :डेय थाना परिसर में रविवार की रात कौमी एकता कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन साइबर डीएसपी आबिद खान, सीओ मो हुसैन आदि ने किया. इसके पूर्व कार्यक्रम के संयोजक प्रमुख राजकुमार पाठक, सह संयोजक मो अकबर समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया.
गांडेय थाना परिसर में रविवार की रात कौमी एकता कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन साइबर डीएसपी आबिद खान, सीओ मो हुसैन आदि ने किया. इसके पूर्व कार्यक्रम के संयोजक प्रमुख राजकुमार पाठक, सह संयोजक मो अकबर समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया. ओडिशा से से आये नासिर फराज, मधुपुर से कैसर जया कैसर, रौशन हबीबा रौशन, अरुण निर्झर, बनारस से आयी विभा शुक्ला, पटना से आयी रश्मि गुप्ता, आसनसोल से आये परवेज आलम व इम्तियाज अंसारी, हरफन समेत अन्य कवि एवं शायरों ने कौमी एकता पर एक से बढ़कर एक नज्म व शेरो शायरी पढ़ी. विभा शुक्ला ने मैं हूं गोरी गोरी मेरे सांवले पिया, होश की बातें होगी पहले होश में आने तो दो, रौशन हबीबा रौशन की मिल्लत की बदौलत ही चमन गुलजार है, कैसर जया कैसर ने सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जायेगा समेत अन्य नज्म से श्रोताओं को खूब झूमाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी उस्मान मास्टर ने कौमी एकता पर अपनी बात रखी. मौके पर गांडेय व अहिल्यापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह व गुलाम गौस हुस्सामी, समाजसेवी अर्जुन बैठा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, मो शाकिर हुसैन, मो टार्जन, मो आलम, प्रमोद राम, इंद्रदेव पाठक, ध्रुवदेव पंडित, मुखिया अमृतलाल पाठक, सुलेमान अंसारी, इरशाद अंसारी, मो जाकिर हुसैन, रितेश पाठक, कारू बैठा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
