Giridih News: वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध : कई मोहल्लों में 15 मिनट पसरा रहा अंधेरा

Giridih News: स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट को भी किया बंद

By MANOJ KUMAR | May 1, 2025 12:37 AM

Giridih News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर गिरिडीह के कई मुस्लिम संगठनों ने बुधवार की रात 15 मिनट तक बिजली बंद रखते हुए ब्लैकआउट किया. इससे गिरिडीह के कई मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले व गांवों में अंधेरा छाया रहा. लोगों बिजली बंद कर वक्फ संशोधन अधिनियम लागू किये जाने का विरोध किया है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक, स्टेशन रोड, भडारीडीह, कोलडीहा, मुस्लिम बाजार, बरवाडीह, कसाई मोहल्ला, चूड़ी मोहल्ला, हट्टी बाजार समेत कई मुस्लिम इलाकों में रात 9 बजे से 9.15 बजे तक अपने अपने घर की बिजली को बंद रखा. कई मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट लाइट को भी ऑफ कर दिया गया. इसे लेकर नौशाद अहमद चांद ने बताया कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ गिरिडीह जिले में भी बिजली ऑफ कर विरोध जताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है