Giridih news: खेल मैदान के अतिक्रमण का विरोध, सीओ को आवेदन

Giridih news: ग्रामीणों ने मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. सांख पंसस अकलेश यादव ने कहा कि जमीन पर कब्जा किये जाने को ले गावां सीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. उक्त जमीन पर आसपास के सभी बच्चे खेलकूद करते है.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 12:41 AM

गावां प्रखंड स्थित सांख के पास स्थित खेल मैदान को कब्जा किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि सांख व बरवाडीह के बीच एक खेल मैदान है. इस पर आसपास के बच्चे वर्षों से खेलकूद करते हैं. उक्त जमीन को कथित लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया जा रहा है. ग्रामीणों ने मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. सांख पंसस अकलेश यादव ने कहा कि जमीन पर कब्जा किये जाने को ले गावां सीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. उक्त जमीन पर आसपास के सभी बच्चे खेलकूद करते है. यदि दो दिनों में जांच कर मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया, तो वह ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे. आवेदन पर अशोक यादव, श्रीराम प्रसाद यादव, पप्पू यादव, रवि कुमार, संतोष कुमार, पिंटू यादव, सोनू कुमार, पवन यादव, बंटी यादव, मन्नू यादव, शुभम साव, अमन साव, मुकेश गुप्ता समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है