आठ अप्रैल से एसएसवीएम में शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

गिरिडीह : लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठ अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सत्र पिछड़ जाने की आशंका से परेशान विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल ट्री के […]

By Prabhat Khabar | April 8, 2020 2:29 AM

गिरिडीह : लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठ अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सत्र पिछड़ जाने की आशंका से परेशान विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल ट्री के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला लिया है. बच्चे अपनी समस्या का समाधान इसी पर करेंगे.

सीबीएसइ के निर्देशानुसार कक्षा नर्सरी से आठ तक के छात्र-छात्राओं को कक्षा प्रोन्नति दी जाएगी एवं वार्षिक परीक्षाफल इसी एप्प पर प्रेषित किया जायेगा. बच्चों के शिक्षण में आने वाली परेशानी का समाधान इसी एप्प के माध्यम से किया जाएगा. मौके पर राजीव सिन्हा, राजीव रंजन, विकास कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, नागमणि सिंह, रामप्रवेश पांडेय एवं मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version