Giridih News :सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

Giridih News :कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम लगभग छह बजे बिरनी थाना क्षेत्र के केंदुआ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान जीतकुंडी निवासी जीवलाल साव के 22 वर्षीय पुत्र अनिल साव व घायल 23 वर्षीय पप्पू साव के रूप में हुई.

By PRADEEP KUMAR | November 25, 2025 10:53 PM

ग्रामीणों ने दोनों को एंबुलेंस से बिरनी अस्पताल भेज दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने देखते ही अनिल साव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना बिरनी थाना व मृतक के परिजन को मिलते ही मृतक के माता-पिता व परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. पुत्र का शव देखते ही परिजन रोने लगे. सूचना पर पुलिस अधिकारी शंभु सिंह अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले कर थाना ले गये. ग्रामीणों का कहना है कि बाइक को किसी चार पहिया वाहन धक्का मारकर फरार हो गया. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा जायेगा. मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है