Giridih News :सड़क दुर्घटना में एक घायल

Giridih News :पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार को एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि सोमवार को एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | June 16, 2025 11:55 PM

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार को एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि सोमवार को एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पीरटांड़ थना प्रभारी प्रभारी दीपेश कुमार सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायल को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घायलकी पहचान भंडारीडीह गिरिडीह के बबलू तुरी पिता बिनोद तुरी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है