Giridih News: अपहरण कांड का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Giridih News: घोसको के कटीलाल मंडल के पुत्र दिनेश मंडल 25 अगस्त को बेलाटांड़ हटिया से सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था. इसी क्रम में शक्ति मंडल, सुरेश मंडल समेत अन्य लोग पंदनिया मोड़ पर उससे मार पीट की और बाइक के साथ अपहरण कर लिया. कुछ देर बाद मोबाइल नंबर 8084308150 से पांच लाख की फिरौती की मांग करने लगे. दिनेश ने फोन पर जल्दी रुपया भेजने की बात कही. कहा कि जान से मार ने की धमकी दी जा रही है.
अहिल्यापुर पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए करमाटांड़ जामताड़ा के पारटोल गांव से लीलाबर मंडल को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. आरोपी लीलांबर पर अहिल्यापुर थाना में 25 अगस्त को घोसको गांव निवासी दिनेश मंडल के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. घोसको के कटीलाल मंडल के पुत्र दिनेश मंडल 25 अगस्त को बेलाटांड़ हटिया से सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था. इसी क्रम में शक्ति मंडल, सुरेश मंडल समेत अन्य लोग पंदनिया मोड़ पर उससे मार पीट की और बाइक के साथ अपहरण कर लिया. कुछ देर बाद मोबाइल नंबर 8084308150 से पांच लाख की फिरौती की मांग करने लगे. दिनेश ने फोन पर जल्दी रुपया भेजने की बात कही. कहा कि जान से मार ने की धमकी दी जा रही है. फोन पर अपहरणकर्ता ने अपना घर पाकरोल थाना करमाटांड़ जिला जामताड़ा बताया था. सूचना पर अहिल्यापुर पुलिस ने पंदनिया मोड़ से अपहृत दिनेश अपहरणकर्ताओं के छुड़ाया. वहीं, पारटोल करमाटांड के अप्राथमिकी अभियुक्त लीलांबर मंडल को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी ने इसकी पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
