Giridih News :साउथ एशियन कराटे में नेपाल बना ओवरऑल चैंपियन

Giridih News :वर्ल्ड फूनाकोसी सॉतोकान कराटे एसोसिएशन झारखंड के तत्वावधान में गिरिडीह में चल रहे दो दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. 78 गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल ओवरऑल चैंपियन बना.

By PRADEEP KUMAR | April 20, 2025 11:27 PM

नेपाल की टीम ने जीते 78 गोल्ड मेडल, भारत 72 गोल्ड मेडल के साथ रहा दूसरे स्थान पर

वर्ल्ड फूनाकोसी सॉतोकान कराटे एसोसिएशन झारखंड के तत्वावधान में गिरिडीह में चल रहे दो दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. 78 गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल ओवरऑल चैंपियन बना. नेपाल के सेंसई गुरु की टीम ने बाजी मारी. भारत 72 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे और मलेशिया 58 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा. गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मुकाबला कोयरीडीह स्थित एसआइटी परिसर में हुआ. पहले दिन शनिवार को नगर भवन में मुकाबला हुआ था. कपूर सिंह मार्शल आर्ट एकाडेमी व कराटे एसोसिएशन के सेंसई उज्ज्वल सिंह ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई. साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और मलेशिया के लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के समापन पर डॉ विजय सिंह, देवेंद्र सिंह, तारकनाथ देव, नवीनकांत सिंह आदि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है