Giridih News :दलिया में खनन विभाग की लापरवाही उजागर : विनोद सिंह

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया गांव में विवादित खदान को चालू करवाने के सवाल पर ग्रामीणों और खदान संचालकों में खूनी संघर्ष के मामले पर चर्चा के लिए भाकपा माले ने गुरुवार को दलिया में बैठक की. बैठक की अगुवाई बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने की.

By PRADEEP KUMAR | November 17, 2025 9:55 PM

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए खनन विभाग द्वारा क्षेत्र में खनन पट्टा देना गलत है, वह भी वन भूमि से महज सौ मीटर की दूरी पर. कहा कि ग्रामीणों की जायज मांगों पर कभी विभाग ने विचार नहीं किया है. इसके कारण दलिया में खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. कहा कि खनन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी.

घायल ग्रामीणों की नहीं ली जा रही सुध

घायल ग्रामीण अब भी इलाजरत हैं, लेकिन उनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है. उल्टे ग्रामीणों पर ही प्रशासन दबाव बन रहा है, जो गलत है. खनन विभाग को ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर लेनी चाहिए थी. मौके पर जिला सचिव अशोक पासवान, जिला कमिटी सदस्य अभिमन्यु राम, प्रखंड सचिव मनौव्वर हसन बंटी, रामेश्वर ठाकुर, अरुण वर्मा, रंजीत यादव, कमल वर्मा, रीता देवी, ललिता देवी, मगहनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है