Giridih News :युवाओं की दी गयी जन औषधि केंद्र की जानकारी

मेरा युवा भारत संगठन व जन औषधि केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत बाभनटोली मोड़ में कार्यक्रम हुआ. इसमें जन औषधी केंद्र की जानकारी दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | June 14, 2025 11:56 PM

मेरा युवा भारत संगठन व जन औषधि केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत बाभनटोली मोड़ में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में तीन युवा प्रतिभागियों रेहान परवेज, फैज अनवर व प्रिंस राज ने भाग लिया और जन औषधि केंद्र की कार्यप्रणाली, औषधियों की उपलब्धता, आम जनता को होने वाले लाभ तथा केंद्र की सामाजिक उपयोगिता की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की. जन औषधि केंद्र बाभनटोली के संचालक मोनू जालान ने अनुभव साझा किया. इस अवसर पर मेरा युवा भारत गिरिडीह के लेखा व कार्यक्रम सहायक नैय्यर परवेज ने अनुभवात्मक कार्यक्रमों का उद्देश्य बताया. कहा कि युवाओं को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि कार्य स्थलों पर जाकर प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करवाना उद्देश्य है, ताकि उनमें कार्य कुशलता, सामाजिक समझ एवं क्षमता संवर्धन हो सके. मेरा युवा भारत संगठन का यह प्रयास जिले के युवाओं देशहित में जागरूक, सक्षम और सक्रिय नागरिक बनने के लिए प्रेरित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है