Giridih news: एनडीआरएफ की टीम ने किशोरी के शव को बंद खदान से निकाला

Giridih news: वह बचपन से ही विकलांग थी और मां की मृत्यु के बाद से चिनो गांव में अपने मामा झारी लाला राय के पास रह रही थी. सोमवार की सुबह वह बकरी चराने के लिए निकली थी. इसी दौरान गांव के पास स्थित एक बंद माइंस के पानी में नहाने उतर गयी.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 12:54 AM

डुमरी थानांतर्गत चिनो गांव में सोमवार को बंद माइंस के पानी में डूबी किशोरी रानी का शव मंगलवार को निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन देवघर से आयी एनडीआरएफ के टीम ने चलाया. विदित हो कि रानी धनबाद के बांसपहाड़ निवासी चिंता राय की पुत्री थी. वह बचपन से ही विकलांग थी और मां की मृत्यु के बाद से चिनो गांव में अपने मामा झारी लाला राय के पास रह रही थी. सोमवार की सुबह वह बकरी चराने के लिए निकली थी. इसी दौरान गांव के पास स्थित एक बंद माइंस के पानी में नहाने उतर गयी. गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह डूबने लगी. डुमरी पुलिस की पहल पर एनडीआरएफ टीम बुलायी गयी. देवघर से आई टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. मौके पर एसडीपीओ सुमित कुमार, सीओ शशि भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है