Giridih News :जानबूझकर बाइक में मारी टक्कर, मेरे पति की हुई है हत्या

Giridih News :बीते 22 अप्रैल की देर शाम लगभग 9 बजे सड़क दुर्घटना में बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलैडीह निवासी विजय साव(32 वर्ष) की मौत हो गयी थी. इसे लेकर मृतक की घायल पत्नी विमला देवी ने एक षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना को आवेदन दिया है.

By PRADEEP KUMAR | April 26, 2025 12:17 AM

मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

बीते 22 अप्रैल की देर शाम लगभग 9 बजे सड़क दुर्घटना में बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलैडीह निवासी विजय साव(32 वर्ष) की मौत हो गयी थी. इसे लेकर मृतक की घायल पत्नी विमला देवी ने एक षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना को आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पत्नी ने आवेदन में कहा है कि बीते 22 अप्रैल की देर शाम करीब पौने नौ बजे अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से सरिया से वापस अपने घर लौट रही थी. इसी बीच सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पर स्थित पंदनाखुर्द पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तभी अचानक विपरीत दिशा से तेजी व लापरवाही से (जेएच 11 एए 8490 ) बाइक आ रही थी. बाइक चला रहा साजिद अंसारी इसी थाना क्षेत्र के हरदिया तथा दूसरा कमरुद्दीन अंसारी सरिया के नीमाटांड़ टोला विजयपुरा का रहनेवाला है. उक्त दोनों ने अपनी बाइक से मेरे पति की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. उक्त घटना में पति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मैं घायल हो गयी. उसे पूर्ण विश्वास है कि बाइक चालक साजिद अंसारी ने अकबर अंसारी के कहने पर दुश्मनी से जान-बूझकर मेरे पति की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. कहा है कि पति ट्रैक्टर से बराकर नदी हरदिया घाट से बालू लाते थे. इस दौरान हरदिया निवासी अकबर अंसारी व साजिद अंसारी मेरे पति से बालू का कमीशन मांगते थे. उसी को लेकर विवाद हुआ था. दो माह पूर्व दोनों लोगों ने मेरे पति को धमकी भी दी थी. कहा था कि अगर बालू का कमीशन नहीं दोगे तो कहीं भी जान से मार देंगे. अकबर अंसारी, साजिद अंसारी और कमरुद्दीन अंसारी तीनों ने साजिश कर पति की हत्या की नीयत से गाड़ी में जान-बूझकर टक्कर मारी है. बता दें कि दोनों बाइकों की टक्कर में तेतरिया सलैडीह के विजय साव की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी, जबकि उसकी पत्नी तथा दूसरी बाइक पर सवार हरदिया के साजिद अंसारी व सरिया के नीमाटांड़ टोला विजयपुर के कमरुद्दीन अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. महिला समेत तीनों का धनबाद में इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि आवेदन की जांच की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है