MP Sports Festival: एथलेटिक्स गेम्स 2025 का 14 से होंगे शुरू

MP Sports Festival: कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से 14 नवंबर से सांसद खेल महोत्सव के तहत एथलेटिक्स गेम्स 2025 का आगाज होगा.

By MAYANK TIWARI | November 11, 2025 9:18 PM

इसका उद्घाटन प्रातः 10 बजे हाई स्कूल मैदान गिरिडीह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी. यह आयोजन विक्रमादित्य क्लासेज़ के सहयोग से किया जा रहा है तथा पूरे आयोजन का समन्वय मुकेश जालान कर रहे हैं.

स्पर्धाएं एथलेटिक्स और टीम इवेंट्स में

इस खेल महोत्सव में जिलेभर के विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे. प्रतियोगिताएं विभिन्न एथलेटिक्स और टीम इवेंट्स में आयोजित होंगी. इनमें प्रमुख रूप से 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा 4×100 मीटर रिले रेस जैसी ट्रैक स्पर्धाएं शामिल हैं. साथ ही लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो जैसी फील्ड इवेंट भी होंगे. टीम इवेंट्स में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिताएं होंगी. सभी प्रतियोगिताओं में लड़के-लड़कियां समान रूप से भाग लेंगे.

तीन आयु वर्गों में विभक्त हैं प्रतिभागी

प्रतिभागी 12 से 16 वर्ष, 16 से 18 वर्ष तथा 18 वर्ष से ऊपर तीन आयु वर्गों में विभक्त हैं. समन्वयक मुकेश जालान ने बताया कि यह खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामूहिक प्रयास है जिससे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिल सके. विक्रमादित्य क्लासेज़ के निदेशक गौरव सिंह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है