Giridih News: नो एंट्री के समय संशोधन को लेकर सांसद ने की एसपी से मुलाकात

Giridih News: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को एसपी डॉ. बिमल कुमार से मिले और शहर में नो एंट्री के समय में बदलाव की मांग उठाई.

By MAYANK TIWARI | November 18, 2025 11:14 PM

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को एसपी डॉ. बिमल कुमार से मिले और शहर में नो एंट्री के समय में बदलाव की मांग उठाई. सांसद श्री चौधरी ने बताया कि गिरिडीह शहर में रात नौ बजे के बाद भी बाजारों और मुख्य सड़कों पर भीड़भाड़ बनी रहती है. ऐसे में नो एंट्री खुलते ही भारी वाहनों के प्रवेश से आम लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाता है. उन्होंने सोमवार की देर रात हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और शहरवासियों की सुरक्षा के लिए नो एंट्री के समय में परिवर्तन बेहद आवश्यक है. उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि भारी वाहनों के प्रवेश का समय रात नौ बजे से बढ़ाकर दस बजे किया जाए, ताकि भीड़भाड़ कम होने के बाद ही बड़े वाहन शहर में प्रवेश करें. बताया कि शहर में कोचिंग, बाजार, अस्पताल और अन्य गतिविधियाँ नौ बजे के बाद भी जारी रहती हैं, ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है