Giridih News :क्षतिग्रस्त जोगीडीह पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही पुन: लगी रोक
Giridih News :गांडेय व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित जोगीडीह पुल पर पुन: बैरियर लगाया गया है. इस बैरियर को पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है. रविवार को गिरिडीह के सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते पुल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने पुल के दोनों ओर बैरियर लगाया था. बावजूद इसके अवैध रूप से भारी वाहनों से पत्थर की ढुलाई करने वालों ने रात में बैरियर खोल दिया. इसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी. इससे पुल की स्थिति और खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया था.
बैरियर तोड़ने वालों पर प्रशासन की नजर
सूचना मिलने पर सदर एसडीएम ने मौके का जायजा लिया और बैरियर लगाने का निर्देश दिया. एसडीएम श्री विस्पुते ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त है, ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सुरक्षा को देखते हुए बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस नियम को तोड़ने वालों को किसी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
