Giridih news: सास गयी थी गयाजी पिंडदान करने, बहू हो गयी गायब. बिहार के ही इस जिले से बरामद…
Giridih news: ओपी लाने पर महिला ने बताया कि प्रदीप वर्मा की पत्नी सुलेखा देवी ने उसे घर बुलाया. उसका भाई सुभाष वर्मा मारुति कार लेकर वहां खड़ा था. उसे जबर्दस्ती बैठाकर कोदंबरी के एक बंद मकान में ले जाकर, उसके साथ दुष्कर्म किया.
झारखंडधाम. परसन ओपी अंतर्गत परसन गांव से गायब हुई महिला को पुलिस ने मुंगेर से बरामद कर लिया. विवाहिता की सास संतरी देवी पिंडदान करने गया गयी हुई थी. गुरुवार को वह घर लौटी, तो बहू गायब मिली. खोजबीन के बाद परसन ओपी में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर ओपी प्रभारी मोबाइल लोकेशन पर महिला को ट्रैस करने लगे. इसमें पता चला कि महिला मुंगेर में है.
पुलिस ने महिला को किया बरामद
पुलिस तत्काल वहां पहुंची और महिला के साथ हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी सिहोडीह निवासी सुभाष वर्मा के साथ बरामद कर लिया. शनिवार सुबह उन्हें परसन ओपी लाया गया. ओपी लाने पर महिला ने बताया कि प्रदीप वर्मा की पत्नी सुलेखा देवी ने उसे घर बुलाया. उसका भाई सुभाष वर्मा मारुति कार लेकर वहां खड़ा था. उसे जबर्दस्ती बैठाकर कोदंबरी के एक बंद मकान में ले जाकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. सुभाष ने हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसे मुंगेर के एक होटल में रखकर कई बार दुष्कर्म किया. परसन ओपी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कराने के बाद युवक को जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
