Giridih News : भोजपुरो में मां-बेटे से मारपीट, ट्रैक्टर से फसल रौंदी

पीड़िता ने थाना में आरोपियों के खिलाफ की शिकायत

By OM PRAKASH RAWANI | July 29, 2025 10:43 PM

पीड़िता ने थाना में आरोपियों के खिलाफ की शिकायत

Giridih News : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो गांव में एक 55 वर्षीया महिला को डायन कहते हुए कुथ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर कर दिया. पीड़िता के खेत में लगी मकई की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया. इस संबंध में पीड़िता ने देवरी थाना में शिकायत की है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 23 जुलाई की सुबह सात बजे वह अपने घर में थी. उसी समय विरोधी पक्ष द्वारा ट्रैक्टर से उसके खेत में लगी मकई फसल को रौंद दिया गया. इसका विरोध करने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन-भूत कहकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीड़िता का पुत्र बचाव करने गया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसे भी जख्मी कर दिया गया.

मारपीट में महिला घायल

देवरी थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद को लेकर हुए मारपीट में अठाइस वर्षीय महिला वंदना देवी घायल हो गयी. घायल महिला का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. बताया कि मारपीट की सूचना देवरी में थाना में दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है