Giridih News :मोबाइल छिनतई के आरोपी भेजा गया जेल

Giridih News :मुफस्सिल थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक धनबाद जिला के टुंडी थानांतर्गत प्रतापपुर निवासी अर्जुन कुमार दास उर्फ छोटू है.

By PRADEEP KUMAR | November 15, 2025 11:06 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक नीली बाइक से आया और झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित युवती के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज करायी.

तकनीकी सहायता से हुई गिरफ्तारी

शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश तेज की और तकनीकी तथा गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुन दास को गिरफ्तार कर लिया. थाना लाकर पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच में आरोपी की संलिप्तता पायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है