Giridih News :मनरेगा जॉब कार्डधारियों को दो माह से मजदूरी नहीं

Giridih News :देवरी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में मिट्टी कटाई का काम करनेवाले जॉब कार्डधारियों को दो माह से मजदूरी नहीं मिली है. भुगतान में लगातार हो रहे विलंब से मजदूरों में निराशा है.

By PRADEEP KUMAR | April 27, 2025 10:37 PM

देवरी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में मिट्टी कटाई का काम करनेवाले जॉब कार्डधारियों को दो माह से मजदूरी नहीं मिली है. भुगतान में लगातार हो रहे विलंब से मजदूरों में निराशा है. जॉब कार्डधारी दिनेश यादव, चुन्नू सोरेन, कैलाश मुर्मू, गोपाल मुर्मू, प्रकाश हाजरा, खिरिया देवी, शहादत अंसारी, प्रमोद वर्मा, मुकेश वर्मा आदि ने बताया कि 20 फरवरी के बाद मजदूरी नहीं मिली है. इससे उन्हें आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. जॉब कार्डधारियों का कहना है कि चिलचिलाती धूप में रहकर मिट्टी कटाई का काम करना पड़ रहा है. इसके बाद भी समय पर मजदूरी नहीं मिलने से निराशा होती है. जानकारी के मुताबिक देवरी प्रखंड में कुल 45 हजार 531 जॉब कार्डधारी हैं. इसमें 33 हजार 400 से भी अधिक सक्रिय हैं. मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निकेश कुमार व रागिब हसन के मुताबिक राशि के आवंटन के अभाव में मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है. आवंटन प्राप्त होने वाला है. शीघ्र ही राशि का भुगतान करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है