Giridih News: बगोदर ट्रामा सेंटर में डॉक्टर्स की कमी को ले स्वास्थ्य सचिव से मिले बगोदर विधायक

Giridih News: विधायक नागेंद्र महतो ने मांग किया है कि बगोदर ट्रामा सेंटर में जो डॉक्टर के पद रिक्त हैं, उन्हें भरा जाये. वहीं बिरनी स्वास्थ्य केंद्र और सरिया अनुमंडल अस्पताल में स्वीकृत पद के अनुसार जल्द से जल्द डॉक्टर एवं नर्स की नियुक्ति, की जाये.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:14 AM

बगोदर ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की कमी को लेकर विधायक सह सचेतक नागेंद्र महतो ने स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग झारखंड के सचिव अजय कुमार सिंह से भेंट की. इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि बगोदर स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर चल रहा है. लेकिन कहने मात्र का ही ट्रामा सेंटर है. इस ट्रामा सेंटर में एक भी डॉक्टर नहीं है. इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. विधायक श्री महतो ने बताया कि यह इलाका मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्र है जहां चिकित्सा सेवा की अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

इन मांगों को रखा सामने

विधायक नागेंद्र महतो ने मांग किया है कि बगोदर ट्रामा सेंटर में जो डॉक्टर के पद रिक्त हैं, उन्हें भरा जाये. वहीं बिरनी स्वास्थ्य केंद्र और सरिया अनुमंडल अस्पताल में स्वीकृत पद के अनुसार जल्द से जल्द डॉक्टर एवं नर्स की नियुक्ति, की जाये. साथ ही इन अस्पतालों में दवाओं की समुचित व्यवस्था की बात रखी. बता दें कि बगोदर ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की कमी को लेकर बीते 26 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रभात खबर के द्वारा प्रकाशित किया गया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक श्री महतो ने स्वास्थ्य सचिव से मिलकर समस्या से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है