Giridih News :विधायक डॉ मंजू कुमारी ने की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात

Giridih News :विधायक डॉ मंजू कुमारी ने शनिवार को झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की. विधायक ने मंत्री से कहा कि जमुआ में विकास के हब बनाने हैं, इसमें आपकी सहभागिता जरूरी है.

By PRADEEP KUMAR | June 22, 2025 12:07 AM

विधायक डॉ मंजू कुमारी ने शनिवार को झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की. विधायक ने मंत्री से कहा कि जमुआ में विकास के हब बनाने हैं, इसमें आपकी सहभागिता जरूरी है. विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण आवास योजनाएं, नाली-जल निकासी, पंचायतों की योजनाओं की प्रगति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मंत्री ने जमुआ विधायक की सभी समस्याओं के निदान को सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है