मंत्री हफीजुल का बयान सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला : बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का बयान राज्य को सांप्रदायिक की आग में धकेलने का प्रयास है. सरकार के मंत्री संविधान का शपथ लेते हैं. लेकिन, जो मंत्री संविधान का शपथ लेकर यह कहता है कि संविधान से ऊपर शरिया है, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

By PRADEEP KUMAR | April 18, 2025 10:18 PM

मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा का राज्यव्यापी आंदोलन आज से

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का बयान राज्य को सांप्रदायिक की आग में धकेलने का प्रयास है. सरकार के मंत्री संविधान का शपथ लेते हैं. लेकिन, जो मंत्री संविधान का शपथ लेकर यह कहता है कि संविधान से ऊपर शरिया है, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को भाजपा कोषाध्यक्ष मुकेश जालान के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मंत्री हफीजुल के बयान से कितना सहमत हैं. यदि सहमत नहीं है तो उन्हें बर्खास्त करें. कहा कि मंत्री हफीजुल के बयान के खिलाफ भाजपा का राज्यव्यापी आंदोलन 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम सभी जिलों में होगा. कहा कि मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. श्री मरांडी ने कहा कि हफीजुल जैसे मंत्री बने रहते हैं. तो सांप्रदायिक दंगा-फसाद को कौन रोक सकता है. वह खुद ही इसका आमंत्रण दे रहे हैं. कहा कि सरकार का काम कानून व्यवस्था को बनाये रखना है.

कई गांवों में नहीं निकलने दिया रामनवमी व सरहूल का जुलूसश्री मरांडी ने कहा कि दर्जनों ऐसी गांवों से शिकायत आयी कि वहां पर रामनवमी व सरहूल का जुलूस निकालने नहीं दिया गया. जुलूस निकाला तो मारपीट की घटना हुई. केस मुकदमा चल रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार के मंत्री जब ऐसे बयानबाजी करेंगे तो राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ेगी और इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

निवेश करने गये हैं या निवेश लाने, समय बतायेगामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे के बाबत श्री मरांडी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवेश करने गये हैं या निवेश लाने, यह आने वाले समय बतायेगा. कहा कि जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के साथ 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री की पत्नी भी शामिल हैं. एक रिटायर्ड ऑफिसर हैं. आश्चर्य की बात यह है कि अगर कोई निवेश लाना है तो उद्योग मंत्री जा सकते थे, परंतु उनका नाम नदारद है. कहा कि यह मामला आने वाले दिनों में जांच का विषय होगा. वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, मुकेश जालान, नवीन सिन्हा, बांके बिहारी शर्मा, रामचंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है