Giridih News :समस्याओं से रूबरू हुईं मंत्री दीपिका पांडेय

Giridih News :झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शनिवार की रात गोड्डा से रांची जा रहीं थीं. इस दौरान डुमरी बाइपास में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं.

By PRADEEP KUMAR | November 16, 2025 11:17 PM

डुमरी बाइपास ओवरब्रिज के समीप झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए महीनों से रिक्त पड़े एसडीएम, एलआरडीसी, बीडीओ, एमओ सहित विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की पोस्टिंग का आग्रह किया. कहा कि अधिकारियों के पद रिक्त रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इधर, इसरी बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होकर अलारगो लौट रहीं झारखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी का भी स्वागत किया गया.इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मल्लिक, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है