Giridih news :पीरटांड़ के प्रवासी मजदूर की बेंगलुरु में मौत

Giridih news :पीरटांड़ प्रखंड के मांझीडीह के प्रवासी मजदूर सोनालाल मुर्मू (25) पिता छोटका मुर्मू की मौत बेंगलुरू में हो गयी. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | November 24, 2025 10:58 PM

मजदूर की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने जल्द शव गांव पहुंचाने की मांग की है. बताया जाता है कि सोनालाल रोजगार की तलाश में बेंगलुरु गया था. पिछले कई महीनों से वह एक कंपनी में मजदूरी कर रहा था.अचानक तबीयत बिगड़ने से सोमवार को मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों व गांव में मातम पसरा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से शव लाने के लिए पहल करने की अपील की है. मंत्री ने उन्हें हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया है. कहा कि कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार को शव हवाई मार्ग से रांची और वहां सड़क मार्ग से पीरटांड़ भेजा जायेगा. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिरजू मरांडी ने बताया कि मंगलवार को मजदूर का शव पीरटांड़ पहुंचने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है