तिसरी के प्रवासी मजदूर की ओडिशा में मौत, शव पहुंचा गांव

तिसरी के कौशिलवा गांव के 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर मुकेश हेंब्रम की मौत शुक्रवार को ओडिशा में मजदूरी करने के दौरान शरीर पर पत्थर गिरने से हो गयी. मुकेश ओडिशा के एक ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करते थे.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 1:36 AM

तिसरी. तिसरी के कौशिलवा गांव के 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर मुकेश हेंब्रम की मौत शुक्रवार को ओडिशा में मजदूरी करने के दौरान शरीर पर पत्थर गिरने से हो गयी. मुकेश ओडिशा के एक ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करते थे. मुकेश कौशिलवा के निवासी तालो हेंब्रम का पुत्र था. परिजनों के अनुसार वह पांच महीना पहले मजदूरी करने के लिए आडिशा गया था. वहां वह ठेकेदार के तहत पहाड़ी के अंदर चल रहे रेलवे पटरी बिछाने के लिए टनल का काम कर रहा था. काम के दौरान उसके शरीर पर एक पत्थर गिर गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ठेकेदार के लोगों ने मुकेश को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शनिवार शाम को ठेकेदार के सहयोग से मुकेश का शव को गांव लाया गया. मुकेश का शव पहुंचते ही उसकी पत्नी, बेटी, बेटा व अन्य परिजन रोने लगे. पूरे गांव में मातम पसर गया. बाद में उसका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि आठ दिन पूर्व तिसरी के देवानजोत गांव के प्रवासी मजदूर उपेंद्र राय की तमिलनाडु में मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version