Giridih News :बड़की सरैया नगर पंचायत में मानव शृंखला बनाकर दिया संदेश

Giridih News :नशे के विरुद्ध बड़की सरैया नगर पंचायत क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मानव शृंखला बनाकर मोहल्लों के लोगों को जागरूक किया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 26, 2025 11:27 PM

नशे के विरुद्ध बड़की सरैया नगर पंचायत क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मानव शृंखला बनाकर मोहल्लों के लोगों को जागरूक किया गया. रैली के दौरान महिलाओं ने तंबाकू व मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया और नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलायी. कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख स्थलों, पार्को और सार्वजनिक स्थलों पर मानव शृंखला बनायी गयी और सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया गया. अभियान में नगर प्रबंधक शशि प्रकाश, अजय कुमार गुप्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका अंजू देवी, अनीता देवी, अंजू वर्मा आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है