Giridih News :झारखंड की संस्कृति व विरासत का दिया गया संदेश

झारखंड राज्य स्थापना समारोह 2025 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को झंडा मैदान में जेएसएलपीएस विभाग द्वारा जतरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीसी, एसी, डीसीएलआर, डीपीआरओ, जिला कोषागार पदाधिकारी, डीइओ, डीएसइ समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की.

By PRADEEP KUMAR | November 14, 2025 10:15 PM

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार व नुक्कड़ नाटक दल झारखंड की संस्कृति, पहचान, विरासत, सशक्त और विकसित झारखंड के संदेश को अपने लोक व नटुआ नृत्य समेत अन्य लोक कलाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया.

विभागों में समारोह का आयोजन

पीरटांड़ के सभी विभाग अपने-अपने तरीके कार्यक्रम कर रहे हैं. शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, प्रखंड कार्यालय आदि विभाग इसे मना रहा है. इस अवसर पर तुइयो पंचायत के चतरो में जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित 90 ग्राम संगठन में अपनी अपनी सभी प्रकार की गतिविधि को किया गया. कार्यक्रम में पीरटांड़ के अंचलाधिकारी ऋषिकेश मरांडी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रवि कुमार, बिनोद ठाकुर, रियाज अंसारी, पीरटांड़ के उपप्रमुख महेंद्र महतो, पंचायत समिति सदस्य सुशील टुडू और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. तुइयो पंचायत के चतरो आजीविका महिला ग्राम संगठन के पास यह कार्यक्रम आयोजित था.

आजीविका सखी मंडल के सदस्यों को किया गया सम्मानित

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को जेएसएलपीएस के तत्वावधान व ग्राम संगठन के नेतृत्व में गांडेय पंचायत के धर्मपुर कल्याणपुर में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि बीडीओ निसात अंजुम व सीओ मो हुसैन उपस्थित हुए. जेएसएलपीएस की दीदीयों ने झारखंडी परंपरा के अनुसार फूल पत्तों से तैयार किया गया मुकुट पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. अधिकारियों ने आजीविका सखी मंडल द्वारा बेहतर कार्य के लिए मंडल के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बीडीओ व सीओ ने सभी सदस्यों को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया. मौके पर समाजसेवी मिठू पाठक, जेएसएलपीएस के संदीप मिंज, सुनील वैराग्या, अभिषेक सिन्हा, सरवर आलम समेत आजीविका सखी मंडल के दीदी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है