Giridih news: दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक

Giridih news: थाना प्रभारी ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन, एंट्री और एग्जिट गेट अनिवार्य रूप से बनाये जायें. कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 11:31 PM

नगर थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने की. मौके पर सभी समुदाय के लोगों के साथ ही पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन, एंट्री और एग्जिट गेट अनिवार्य रूप से बनाये जायें. कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. वहीं, सभी पूजा समिति के वालंटियर्स को पुलिस की ओर से पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने पानी, बिजली और ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी मुद्दों पर प्रशासन गंभीर है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. वहीं, संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. बैठक में नगर थाना प्रभारी के साथ एसआई राणा जंग बहादुर सिंह, विक्रम सिंह और गोविंद साव समेत कई पुलिस पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है