बिरनी के तीन घरों में लगी भीषण आग

बिरनी के तीन घरों में लगी भीषण आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:16 AM

बिरनी. बिरनी प्रखंड के चोंगाखार पंचायत अंतर्गत गुरहा गांव में मंगलवार की रात करीब करीब 9.30 बजे धूमन महतो, जागेश्वर वर्मा और गोवर्धन महतो के घरों में आग लग गयी. ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गये. शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात बतायी जा रही है. स्थानीय निवासी भवानी वर्मा ने बताया कि उक्त तीनों घर आपस में गोतिया हैं और उनलोगों की मिट्टी व खपरैल के मकान में आग लगी हुई है. ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.