Giridih News: समाजसेवियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
Giridih News: बगोदर के सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों की बैठक हुई. बैठक में बगोदर विधानसभा के गौ रक्षा वाहिनी के विधायक सदस्य सह समाजसेवी राजेश चौरसिया ने कहा कि बगोदर नीचे बाजार स्थित शिवाला मंदिर के समीप ओल्ड एज होम के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया है.
बगोदर के सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों की बैठक हुई. बैठक में बगोदर विधानसभा के गौ रक्षा वाहिनी के विधायक सदस्य सह समाजसेवी राजेश चौरसिया ने कहा कि बगोदर नीचे बाजार स्थित शिवाला मंदिर के समीप ओल्ड एज होम के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया है. इसका निर्माण सोमवार को शुरू किया गया, लेकिन कुछ लोगों ने जमीन का दावेदारी करते हुए कार्य रोक दिया. वृद्धा आश्रम के निर्माण को लेकर एक कमेटी बनाकर स्थल चयन कर कार्य शुरू किया जायेगा. दस कमरों का भवन बनेगा. श्री चौरसिया ने बताया कि बगोदर नीचे बाजार स्थित शिवाला मंदिर के समीप सातो मंईयां मंदिर जर्जर हो गया है. इसका भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. साथ ही बगोदर में गोशाला और गौ रक्षा वाहिनी का कार्यालय खुलेगा. इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
