Giridih news: अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं गावां प्रखंड के कई विभाग, व्यवस्था प्रभावित

Giridih news: सीडीपीओ के पदस्थापित नहीं होने के कारण, सीओ को इसका अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यहां मात्र एक पर्यवेक्षिका है, जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था अत्यंत चरमरा गयी है.

By MAYANK TIWARI | September 15, 2025 12:07 AM

गावां प्रखंड के अधिकांश विभाग इस समय अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. प्रखंड में बाल विकास परियोजना, पशु चिकित्सा केंद्र, प्रखंड संसाधन केंद्र, कृषि विभाग, जनवितरण, सीएचसी समेत अन्य विभाग प्रभार में है. इसके कारण इन विभागों में व्यवस्था चौपट हो गयी है. सीडीपीओ के पदस्थापित नहीं होने के कारण, सीओ को इसका अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यहां मात्र एक पर्यवेक्षिका है, जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था अत्यंत चरमरा गयी है. नियमित निरीक्षण नहीं होने के कारण केंद्रों के संचालन में गड़बड़ी शिकायत लगातार आ रही है. यही हाल गावां के पशु चिकित्सा केंद्र का भी है. यहां एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के भरोसे केंद्र का संचालन हो रहा है.

यहां के बीइइओ को तीन प्रखंडों का देखने पड़ रहा है काम

प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में पदस्थापित बीइइओ गावां के अलावा तीन प्रखंडों के प्रभार में हैं. इससे विद्यालयों का संचालन समेत अन्य कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. काफी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं, जहां शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनाकर गायब हो जाते हैं. लेकिन, इसे देखने वाला कोई नहीं है. यहां के कृषि सह सहकारिता विभाग के कार्यालय में वर्षों से कृषि पदाधिकारी पदस्थापित नहीं हैं. संबंधित विभाग का कार्य जैसे-तैसे चल रहा है. गावां सीएचसी में भी तिसरी में पदस्थापित चिकित्सक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. गावां थाना प्रभारी के लाइन हाजिर किये जाने के बाद गावां थाना प्रभारी का प्रभारी का प्रभार इंस्पेक्टर को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है