Giridih News: पड़ोसी को फंसाने के लिए अपनी ही पत्नी का गला काटकर फेंका था बाड़ी में

Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ में पांच दिन पूर्व महिला की हत्या का एसडीपीओ ने गुरुवार को खुलासा किया. पति ही निकला पत्नी का हत्यारा. अंबाटांड़ में 13 नवंबर को शांति देवी (54) की हत्या हुई थी. महिला का सिर धड़ से अलग कर करीब 100 मीटर दूर झाड़ी में मिला था.

By MAYANK TIWARI | November 20, 2025 10:23 PM

मामले में मृतका के पुत्र रंधीर सिंह के आवेदन पर धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने तकनीकी साक्ष्य, डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक टीम और मानवीय इनपुट के आधार पर छापेमारी शुरू की. जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतका के पति गंगाप्रसाद सिंह (64) हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया.

पूछताछ में आरोपी ने कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त गंगाधार प्रसाद सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी कई दिनों से बीमारी के कारण मानसिक तनाव से जूझ रही थी. साथ ही पड़ोसी शंकर ओझा परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद भी चल रहा था. इसी विवाद में उसे फंसाने की नीयत से उसने अपनी पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी और सिर को झाड़ी में फेंक दिया. एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ ठोस तकनीकी व मानवीय सबूत मिले हैं. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए आगे की जांच में जुटी हुई है.

घटनास्थल से बरामद सामग्री

एसआइटी ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल और उसके घर से कई अहम सबूत बरामद किये. इसमें खून लगा हुआ छुरा (हत्या में प्रयुक्त हथियार), काला टॉर्च, जिस पर खून के छींटे थे, मृतका के गले से लगा खून सना अभियुक्त का लुंगी, मृतका का पीले रंग का छोटा टॉर्च, एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से लिये गये रक्त के नमूने व अन्य सामग्री.

टीम में शामिल अधिकारी

एसआइटी में एसडीपीओ के अलावा जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा, जमुआ प्रभारी मणिकांत कुमार, सुजीत कुमार सिंह तथा तकनीकी शाखा गिरिडीह जोधन महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है