Giridih news: विवाहिता को लेकर भाग रहे युवक को रांची में पकड़ा
Giridih news: बताया जाता है कि पिछले मंगलवार को महिला का पति मजदूरी करने के लिए गिरिडीह गया हुआ था. घर में उसकी पत्नी अकेली थी. कुछ देर बाद उसकी भाभी ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. इसके बाद वह घर पहुंचा.
मोतीलेदा पंचायत के एक गांव से विवाहिता को लेकर भाग रहे युवक को बेंगाबाद पुलिस ने रांची एयरपोर्ट के पास पकड़ लिया. दोनों को लेकर पुलिस बेंगाबाद पहुंची. कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि पिछले मंगलवार को महिला का पति मजदूरी करने के लिए गिरिडीह गया हुआ था. घर में उसकी पत्नी अकेली थी. कुछ देर बाद उसकी भाभी ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. इसके बाद वह घर पहुंचा. खोजबीन के क्रम में पता चला कि रज्जाक अंसारी उसकी पत्नी को लेकर भाग गया है. उसके आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल एसआई रंधीर कुमार सिंह सदल-बल रांची पहुंचे और रविवार को एयरपोर्ट के पास से दोनों को बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
