Giridih News :माहुरी वैश्य महामंडल ने लगाया रक्तदान शिविर

Giridih News :माहुरी वैश्य महामंडल के 112वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. इसमें रक्तदान शिविर लगाया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 26, 2025 11:33 PM

माहुरी वैश्य महामंडल के 112वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. माहुरी छात्रावास गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन माहुरी वैश्य मंडल के उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तरवे, गोपाल दास भदानी, अरुण कपिसवे, आकाश गुप्ता, सुमन भदानी, मुक्ता गुप्ता, सुनीता गुप्ता आदि ने किया. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गिरिडीह मंडल को समाज में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले के परिवार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुरेश राम, अनिल गुप्ता, अशोक भदानी, कंचन एकघरा, आदिप एकघरा, केंद्रीय नवयुवक समिति के उपाध्यक्ष साहिल एकघरा, सुजय भदानी, आलोक कपिसवे, निर्णय लोहानी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है