Giridih News :ताराटांड़ में लंपी वायरस का प्रकोप, कई पशुओं की हो चुकी है मौत

Giridih News :पशुओं में होने वाले लंपी वायरस के संक्रमण का प्रकोप ताराटांड़ क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है. इससे कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि पंचायत की मुखिया यशोदा देवी व पंचायत समिति सदस्य की सूचना पर पशुपालन विभाग भी वैक्सीनेशन में जुट गया है.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 11:22 PM

सूचना पर पशुपालन विभाग गंभीर, वैक्सीनेशन शुरू

पशुओं में होने वाले लंपी वायरस के संक्रमण का प्रकोप ताराटांड़ क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है. इससे कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि पंचायत की मुखिया यशोदा देवी व पंचायत समिति सदस्य की सूचना पर पशुपालन विभाग भी वैक्सीनेशन में जुट गया है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में लंपी वायरस का प्रकोप चल रहा है. इससे कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया यशोदा देवी व पंसस पवन अग्रवाल ने पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही गुरुवार को पशुपालन विभाग के संजय मांझी व पवन गोस्वामी ताराटांड़ पहुंचे और पशुओं को लंपी वायरस निरोधक वैक्सीन देना शुरू कर दिया.

यह हैं लंपी वायरस के लक्षण

पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ.सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि लंपी वायरस एक तरह का रोग है. इसमें पशुओं के शरीर में गांठ पड़ने लगती है और बुखार आने लगता है. मवेशी खाना कम कर देते हैं, यानि कि उनकी भूख मिट जाती है. बताया कि लक्षण दिखने पर पशुपालक विभाग को सूचना दें. विभाग के पास लंपी वायरस का वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने तत्काल इलाज के सवाल पर कहा कि लंपी वायरस का लक्षण दिखने पर नीम की पत्तियों को खौलाकर उसके पानी से मवेशियों को धोने से कुछ हद तक राहत मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है