Giridih news: आत्महत्या करने आयी वृद्ध महिला को स्थानीय लोगों ने बचाया

Giridih news: बराकर नदी में आत्महत्या करने आयी एक वृद्ध महिला को शनिवार स्थानीय लोगों ने बचा लिया. महिला निमियाघाट थाना इलाके की बतायी जा रही है.

By MAYANK TIWARI | September 15, 2025 12:14 AM

फिलहाल स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से महिला को डुमरी अस्पताल भेज दिया गया है. शनिवार सुबह से बराकर पानी टंकी के पास एक वृद्धा बैठी हुई थी. दोपहर में वह नदी को प्रणाम करने लगी. नदी किनारे उपस्थित स्थानीय निवासी गोबिंद सिंह और रसिक लाल यह सब देख रहे थे. बराकर नदी को प्रणाम करने के बाद वह तेज धारा चली गयी और बहने लगी. उसे बहते देख गोबिंद और रसिकलाल नदी में कूदे और काफी दूर जाकर उसे पानी से बाहर निकाला. इसके बाद उसे भोजन कराया.

सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी

सूचना पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे. उनके सहयोग से उसे एंबुलेंस से डुमरी भेजा गया, ताकि उसका इलाज हो सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्धा रो रही थी. वह अपनी बेटी से दुखी थी. महिला के पति का निधन हो गया है. महिला की पांच बेटियां हैं. बताया जाता है कि बेटी से विवाद के कारण ही वह घर से निकली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है